महराजगंज सदर कोतवाली क्षेत्र बरवा विद्यापति स्थित मुख्य मार्ग पर एक पिकअप ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दिया जिसमें बाइक सवार घायल हो गया वहीं पिकअप में लदी आलू सड़क पर बिखर गया।
आलू से लदी पिकअप महराजगंज के तरफ से काफी रफ्तार में आ रही थी जो बरवा विद्यापति में अनियंत्रित हो गई और बाइक सवार को टक्कर मार दिया।
टक्कर इतना जोरदार था कि बाइक सवार ठोकर लगने से दूर सड़क पर जा गिरा जिससे की उसका दाहिना पैर चोटिल हो गया सूत्रों की माने तो बाइक सवार युवक का पर फ्रैक्चर हो गया है।
बताया जा रहा है कि पिकअप गाड़ी संख्या UP56 T 4798 ओवरलोड आलू लादकर सिसवा मुंशी की तरफ जा रही थी तभी वकील कृष्ण शुक्ला के बाइक में टक्कर मार दी जिसमें वकील शुक्ला बुरी तरह से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजवाया गया।
वहीं घटना की जानकारी किसी ने स्थानीय पुलिस को दे दी सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यक्ति को तत्काल अस्पताल भेज दिए तथा पिकअप को अपने कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही में जुट गई।