महराजगंज। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत परतावल में रोड रोलर अनियंत्रित होने से चालक की दर्दनाक मौत हो गई घटना की जानकारी होते ही पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह पहुंचे मौके पर और घटना का जायजा लिया।
मिली जानकारी के अनुसार घटना उस समय हुआ जब रोड रोलर चालक नगर पंचायत परतवाल के धर्मत्ता टोला के नहर से गुजर रहा था तभी रोड रोलर अचानक से अनियंत्रित हो गया और पीछे की तरफ जाने लगा।
रोड रोलर चालक गाड़ी से कूद कर दूर जाने का प्रयास किया तभी वह गाड़ी के नीचे आ गया और दब गया जिससे की मौके पर ही चालक की दर्दनाक मौत हो गई।
बताया जा रहा है चालक रोड रोलर को लेकर परतावल से पिपराइच की तरफ जा रहा था तभी यह हादसा हो गया चालक बारीगांव के टोला पकड़ियहवा के रहने वाले थे जिनकी मौके पर मौत हो गई।
इस संबंध में चौकी प्रभारी ने बताया कि परतावल धर्मत्ता टोले के नहर पर एक रोड रोलर अनियंत्रित हो गई जिससे की चालक की मौत हो गई विधिक कार्यवाही की जा रही है।