महराजगंज / चौक बाज़ार। जिलाधिकारी अनुनय झा ने चौक के विद्यालयों मे स्थापित बूथों का स्थलीय निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने जिम्मेदारों को आवश्यक दिशानिर्देश भी दिया।
जिलाधिकारी अनुनय झा ने आज चौक क्षेत्र में स्थापित बूथों का धरातलीय निरीक्षण करने निकले सबसे पहले उन्होंने चौक के प्राथमिक विद्यालय में निरीक्षण किया उसके बाद धर्मपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में निरीक्षण करने पहुंचे जहां उन्होंने जिम्मेदारों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि संबंधित सभी अधिकारी हर समस्या को दूर करें और निष्पक्ष मतदान कराने के लिए कार्य करें।
उन्होंने बूथों पर आवश्यक सामग्री को पहुंचने तथा दिव्यांगजनों के लिए बेहतर व्यवस्था कराने का आदेश दिए। उन्होंने कहा की बूथों पर दिव्यांग जनों के लिए बेहतर व्यवस्था किया जाय तथा किसी भी प्रकार का समस्या नहीं आनी चाहिए।
इस दौरान चौक प्राथमिक विद्यालय को आदर्श बूथ के तर्ज पर तैयार कराने की बात कही। उन्होंने आगे कहा की ससमय सभी कठिनाइयों को दूर करना है जिससे की मतदान में किस भी प्रकार की कोई समस्याएं नही आनी चाहिए