महराजगंज / घुघली। नगर पंचायत घुघली के एसबीआई बैंक के समीप कार और बाइक के टक्कर में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसके बाद इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।
बेलवा तिवारी निवासी धनंजय चौधरी रात करीब 10 बजे पुरैना से घुघली की तरफ जा रहे थे इसी धारण एक कार सुभाष चौक से आ रही थी।
दोनो गाड़ी स्टेट बैंक के पास पहुंची थी तभी दोनो गाड़ियों में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुघली ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने ज़िला अस्पताल रेफर कर दिया।
ज़िला अस्पताल में प्रारंभिक इलाज के बाद डाक्टरों ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया वहीं परिजनों के अनुसार सिर में गंभीर रूप से चोट लगी थी जिसके बाद धनंजय को एक निजी अस्पताल के एनआईसीयू में रखा गया था जहां पर उसका इलाज चल रहा था इलाज के दौरान मौत हो गई।