महराजगंज जनपद को मिल गया रेलवे का सौगात भारत सरकार के केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी के पीछे 15 वर्षों के किया जा रहा प्रयास आखिरकार सफल हो ही गया।
घुघली – आनंदनगर रेल लाइन में नई अपडेट आ चुकी है जिसमें की भूमि का सर्वे कंप्लीट हो गई और अब उस जमीन का अधिग्रहण होने लगा है।
बता दें केंद्र सरकार ने महराजगंज जनपद के लोगों को बड़ी सौगात दी है पिछले 15 वर्षों से जिला मुख्यालय को रेल से जोड़ने की कवायद चल रही थी जो अब पूरी तरह से साफ हो गया है।
घुघली रेलवे स्टेशन तिवारी चौक मेन रोड को क्रॉस करते हुए यह रेल लाइन घघरुआ खंडेशर के बगल से होते हुए रामपुर बल्डीहां, मटकोपा से होकर मुंडेरी को जा रही है।
जहां पर हाल्ट स्टेशन बनने की भी बातें या रही है। मुंडेरी से होकर या रेल लाइन शिकारपुर होते हुए महराजगंज को जाएगी उसके बाद आनंदनगर रेलवे स्टेशन पर समाप्त होगी।
इस नई रेल परियोजना में कार्य काफी तेजी से होती दिख रही है घुघली रेलवे स्टेशन के तरफ से चिन्हित किए गए भूमि पर अब पिलर का काम शुरू हो चुका है। कई किलोमीटर तक रेलवे ने पिलर गाड़ने का कार्य कर चुकी है।
ऐसे में किसानों के चेहरे भी खुशी से झूम उठे हैं क्यूंकि रेट को लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही है लेकिन कुल मिलाकर सामान्य तौर पर जमीन का जितना रेट होता है सरकार उससे बढ़ाकर ही पैसा देती है।
अब देखना यह होगा कि चुनाव से पूर्व इस नई रेल परियोजना पर कितना काम होता है।
संपादक
मनोज कुमार द्विवेदी