घुघली थानाक्षेत्र के बल्लो खास में एक 19 वर्षीय युवती का शव शीशम के पेड़ में फंदे से लटकते मिला है जिससे की इलाके में हड़कंप मच गया है। मृतिका बल्लो के सिद्ध पीठ धाम दुर्गा मंदिर में रहती थी और अपना झाड़ फूंक करवाती थी।
जिस युवती का शव संदिग्ध हालत में पेड़ से लटकते मिला है उसका नाम अराधना बताया जा रहा है तथा वह घुघली के जोगिया की रहने वाली है मृतिका की मां ने बताया कि अराधना अपनी बड़ी बहन के साथ पिछले दो वर्षो से बल्लो मंदिर में रहती थी तथा अपना इलाज कराती थी।
कल रात ही अराधना की मां ने अपने दोनो बेटियों से मिलकर आई थी उन्होंने बताया कि मेरी बेटी आज घर आने वाली थी अपना कपड़ा भी पैक कर ली थी तभी सुबह इसके मैं की ख़बर मिली।
मृतिका के भाई ने आत्महत्या से साफ तौर पर इनकार कर दिया तथा उसने कहा कि मेरी बहन आत्महत्या नही कर सकती है उसकी हत्या की गई है।आगे उसने बताया कि मंदिर का मुख्य गेट रात्रि आठ बजे बंद हो जाती है उसके बाद कोई भी अंदर बाहर नही जा सकता है। लेकिन अराधना रात्रि 11 बजे तक मंदिर के अंदर थी तो उसकी मौत बाहर कैसे हो सकता है। परिजनों ने यह भी बताया कि मंदिर के चारो तरफ़ सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है लेकिन उसके तार कटे मिले हैं।
घटना स्थल पर नशीले पदार्थ के दर्जनों पैकेट मिले हैं जो मामले को संदिग्ध बना रहा है जिस शीशम के पेड़ में युवती का शव फंदे से लटकते मिला है उसके आस पास ही नशीले पदार्थों के दर्जनों पैकेट मिला है जिससे की लोग तमाम तरह की बातें कर रहे हैं।
युवती का शव देखने से साफ तौर पर पता चल रहा है कि उसके पैर जमीन से लगा हुआ है ऐसे में सवाल यह भी है कि जब पर जमीन पर है तो आत्महत्या हो सकता है या नही।
इस मामले में थानाध्यक्ष योगेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के बल्लो में शीशम से लटकते हुए एक युवती का शव मिला है परिजनों ने तहरीर दिया है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का असली कारण पता चलेगा।
संपादक
मनोज कुमार द्विवेदी