महराजगंज। महराजगंज जनपद के नेपाल सीमा से सटे झूलनीपुर से आ रही मारुति अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई गनीमत रही कि किसी की हताहत नहीं हुई।
झुलनीपुर से आ रही मारुति में चालक समेत तीन लोग सवार थे रास्ते में अचानक बकरी आने से गाड़ी अनियंत्रित हो गई जिसके बाद नहर में पलट गई।
जानकारी के अनुसार हादसा उस समय हुआ जब झुलनीपुर के तरफ से मारुति आ रही थी गाड़ी सेमरहना पूल के समीप पहुंची तभी सड़क के बीच में बकरी आ गई।
कार चालक बकरी को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हो गई और सेमरहना नहर में जा गिरी हादसे में किसी को हताहत नहीं हुई गाड़ी सवार सभी सुरक्षित बच गए।
हादसा देख पास में गन्ना छील रहे किसानों ने भागकर सभी कार सवारों को सुरक्षित बाहर निकाला।
कुछ ही देर में लोगों को भारी भीड़ एकत्रित हो गई काफी देर बाद लोगों के सहयोग से गाड़ी को बाहर निकाला गया।