घुघली थानाक्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई छत विछत शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
बेलवा तिवारी के बड़ा टोला 65 वर्षीय निवासी रामप्यारे चौधरी बेनीगंज और पटखौली के बीच पैदल जा रहे थे इसी दौरान ट्रेन आ गई जिसकी चपेट में आने से बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई। मौत इतना दर्दनाक था की ट्रेन से लगने के बाद बुजुर्ग का सर धड़ से अलग हो गया। घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को हुई परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। इस संबंध में जखीरा चौकी इंचार्ज विवेक सिंह ने बताया की बेलवा तिवारी निवासी एक बुजुर्ग की ट्रेन के चपेट में आने से मौत हो गई है शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।