महराजगंज / घुघली। घुघली क्षेत्र के खंडेशर रेलवे ढाला के समीप मंगलवार रात ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में जुट गई।
रामपुर बल्डीहा निवासी तेजू पुत्र दुलारे मंगलवार दोपहर को साइकिल लेकर घर से घुघली की तरफ निकले थे काफी देर बीतने के बाद भी जब घर नही आए तो परिजनों द्वारा फ़ोन से पूछा गया इस बाबत तेजू ने कहा कि अभी आऊंगा। देर रात तक जब व्यक्ति घर नही लौटे तो परिजन परेशान हो गए और फोन से संपर्क करने में जुट गए लेकिन फोन कॉल्स का जवाब नही मिला इसी बीच स्थानीय पुलिस ने परिजनों को सूचना दिया कि ट्रेन के चपेट में आने से तेजू की मौत हो गई है सूचना मिलते ही परिवारजनों में कोहराम मच गया।
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की मानसिक संतुलन ठीक नहीं था और पिछले एक वर्षों से दिमाग की दवा चल रही थी बता दे मृतक और उसके पत्नी के बीच आए दिन कहासुनी होती रहती थी जिसे लेकर मृतक तेजू काफी परेशान रहता था।
मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे बिना किसी को बताए घर से साइकिल लेकर घुघली की तरफ चला गया बाद में परिजनों द्वारा लगातार फोन करके पूछने पर बताया कि घुघली हूं और अभी आऊंगा लेकिन काफी समय गुजर जाने के बाद भी जब वह घर नही लौटा तो परिजन परेशान हो गए और संपर्क करने लगे लेकिन शाम के बाद से ही परिजनों का फोन कॉल्स का कोई जवाब नही मिला। इसी बीच पुलिस तेजू की मौत की सूचना दिए जिसके बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया।
इस संबंध में थानाध्यक्ष योगेश कुमार सिंह ने बताया कि खंडेशर रेलवे ढाला के समीप एक व्यक्ति का शव मिला है ट्रेन की चपेट में आने से सर पर गंभीर चोटें लगी है शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है आगे की कार्यवाही की जा रही है।
संपादक
मनोज कुमार द्विवेदी
