Friday, April 4, 2025
spot_img
mobile app
spot_img
spot_img
HomeCrimeदहेज के लिए बेटी को प्रताड़ित करने का आरोप,कार्यवाही की मांग

दहेज के लिए बेटी को प्रताड़ित करने का आरोप,कार्यवाही की मांग

कोतवाली / महराजगंज। महराजगंज जनपद के कोतवाली क्षेत्रांतर्गत परसा राजा निवासी सुभान पुत्र मोहम्मद ने अपने बेटी के ससुराल वालों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है उन्होंने लिखित तहरीर में बताया है कि कि अपनी बेटी मजिदुन निशा की शादी आज से ढाई साल पूर्व गुलाम मोहम्मद पुत्र वाजिद अली निवासी नगर पंचायत चौक वार्ड नम्बर 10 थाना चौक जनपद महराजगंज के साथ किया और अपने हैसियत के अनुसार सामान, कपड़ा, जेवरात व नगद आदि दिया जिसमे कुल बारह लाख रूपये खर्च किया था। उक्त शादी कराने में हस्रआरा पत्त्री गुड्डू निवासी नगर पंचायत चौक ने काफी भूमिका निभाई थी तथा गलत सूचना जैसे लड़के के पास एक एकड खेती व बाराबंकी आदि जगहों पर प्लाट होने व लड़के के कुशल कारीगर होने की झूठी बात बत्ताकर शादी कराई थी। बाद में पता चला कि उसके बताये बनुसार उतनी प्रापर्टी नहीं हैं फिर भी मेरी लड़की किस्मत की बात मानकर ससुराला में रहकर अपने हक का पालन करती रही लेकिन मेरी लड़की के पति, सास, ससुर नतद व परिवार के अन्य सदस्य मेरी लड़की पर दहेज़ के रूप में चार पहिया गाडी की मांग करते हुए दवाव बनाने लगे मेरी लड़की के इनकार करने पर उसे मारना पीटना, गालियां देना, भूखों छोड़ देना, बीमारी में दवा न करा कर प्रताडित करने लगे । मेरी लड़की बरदाश्त करती रही और मेरी लड़की को एक लड़की पैदा हो गई जो जिसे दहेज लोभियों ने गला दबाकर इसी मोहर्रम के दिन हत्या कर दिया और मेरी लड़की पर बचाव बनाकर मुह खोलने से मना कर दिए और दिनांक 17-08-2024 को समय करीब 08:30 बजे हुस्रआरा पत्री गुड्डू जो शादी कराई थी वह यह कहने लगी की यदि दहेज कि मांग पूरा नहीं कराजोगी तो मैं ही शादी करवाई हैं और में शादी तुटका दूंगी इस तरह की धमकी देते हुए परिवार में खलल पैदा करके और मेरी लड़की के पति गुलाम मोहम्मद पुत्र वाजिद अली सास जमीला पत्नी वाजिद अली समुर काजिद अली, अब्बास व बरकत अनी पुषगंण नेवास अली तथा ननदे सर्वरी बानी, आफरीन बानो पुत्रीगण वाजिद अली को बढ़ा-चढ़ा कर मेरी लड़की को कमरे में बंद करके गन्दी गन्दी गालियां देते हुए हाथ पैर बांधकर एवं मुह में कपड़ा ठूसकर बुरी तरह से मारे पिटे और मरा हुआ समझकर कमरे में बाहर से ताला बंद करके भाग गये। लड़की के ससुर ने कहा में स्कूल जाकर अपनी हाजिरी लगा दूंगा इसके मरने के बाद मेरा कुछ नहीं होगा बाँध में इसका दफन कर दिया जायेगा उक्त लोगो के भाग जाने के बाद किसी तरह मेरी लड़की मोबाइल से फोन करके बड़ी मुस्किल से सुचना मेरे भांजे को जो सऊदी में था वीडियो कॉल से मैसेज बिना बोले दी तब मेरे भांजे ने उसकी वारदात कि सुचना मेरे घर पर दिएवाला रह गया उसके बाद सभी लोग चौक प्राइवेट हॉस्पिटल लडकी की दवा कराने तब मेरा लडका मेदिनी बंद है तब ताला तोडकर गये जहाँ डॉक्टर ने लड़की के घर गया जहा का नजारा देखा कि बाहर से बहन के पास पंहुचा और उसकी हालत देखकर दंग जिला हॉस्पिटल लडकी को बताई है। मेरी जूझ रही है कुछ सुधार होने पर मेरी लडकी उक्त बातों को लड़की जीवन मौत में महाराजगंज के लिए रेफर कर दिया उसके बाद महराजगंज सदी के साथ घटी घटना के बावत वीडियो भी बना है जो सुरक्षित भर्ती कराये जहा दवा इलाज चल रहा है मेरी है मामला जानलेवा व गम्भीर है लोभियों के खिलाफ मुक़दमा लिखकर कार्यवाही की मांग किए हैं।

रिपोर्टर योगेश कुमार तिवारी

संबंधित खबरें

चर्चित खबर

ताज़ा खबर