Sunday, April 20, 2025
spot_img
mobile app
spot_img
spot_img
HomeCrimeदादागिरी दिखाने वाले मनबढ़ सिपाही का फूटा पाप का घड़ा, एसपी सोमेंद्र...

दादागिरी दिखाने वाले मनबढ़ सिपाही का फूटा पाप का घड़ा, एसपी सोमेंद्र मीना ने किया लाइन हाजिर

महराजगंज/सिंदुरिया। महराजगंज जनपद के थाना सिंदुरिया में तैनात मनमानी करने वाला चर्चित मनबढ़ सिपाही को पुलिस कप्तान सोमेंद्र मीना ने लाइन हाजिर कर दिया है।

मामला कुछ एक वर्ष पूर्व का है जब इस सिपाहिकर्मी की तैनाती आज से एक वर्ष पूर्व थाना सिंदुरिया में हुई तैनाती के बाद से ही यह सिपाही सभी नियम कानून को ताक पर रखकर अपनी मनमानी शुरू कर दी।

फरियादियों के साथ सौतेला व्यवहार, गरीबों के साथ दादागिरी इस सिपाही के लिए मानो आम बात हो गई थी। आए दिन दोषियों से पैसा लेकर उनको छोड़ना और बेकसूरों को फर्जी मुकदमे में फसाने को धमकी इस सिपाहिकर्मी के लिए मानो जन्मसिद्ध अधिकार बन गया था।

सैंकड़ों लोगों के साथ इनका यह काला कारनामा हो चुका था मामला तब प्रकाश में आया जब बेलवा खुर्द की एक पीड़िता से कार्यवाही के नाम पर 4000 हजार की मोटी रकम ले लिया और पैसा लेने के बाद उल्टा उसी पीड़िता को शांति भंग में पाबंद कर दिया।

 और विपक्षियों के खिलाफ किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं किए पीड़िता जब चारो तरफ से थक हार गई तो अंत में मीडिया का सहारा लिया और अपने लिए न्याय की गुहार लगाई।

जैसे ही मनबढ़ सिपाही को इस बात की खबर लगी कि पीड़िता मीडिया से सहारा मांग रही है तो सिपाही ने अपनी दादागिरी दिखाते हुए पीड़िता को फर्जी मुकदमे में फसाने और जेल भेजने की धमकी देने लगा।

मामला बढ़ता देख महिला ने पुलिस कप्तान महराजगंज दफ्तर पहुंची जिसके बाद एसपी सोमेंद्र मीना ने जांच के बाद तुरंत लाइन हाजिर कर दिए। लाइन हाजिर होने से क्षेत्र के तमाम लोग बेहद खुश दिखाई दिए सूत्रों के अनुसार लोगों में बेहद ही खुशी है कि ऐसे पापी का पाप का घड़ा भर गया था जो आज फुट चुका है।

रिपोर्टर

राम विनोद शर्मा 

संपादक

मनोज कुमार द्विवेदी

संबंधित खबरें

चर्चित खबर

ताज़ा खबर