महराजगंज/घुघली। महराजगंज के नगर पंचायत घुघली में भाजपा पदाधिकारी समेत बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लोगों से मांगा वोट इस दौरान तीसरी बार मोदी को पीएम बनाने की लोगों से अपील किया गया।
सातवें एवं अंतिम चरण में महराजगंज में मतदान होना है आगामी एक जून को लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे समय बहुत कम है जिसे लेकर भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता अपनी पूरी ताकत झोंक दिए है।
इसी क्रम में आज नगर पंचायत घुघली में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने आम जनता से मोदी को वोट देने की अपील करते नजर आए। इस दौरान सभासद प्रत्याशी मान सिंह ने आम जनता को बीजेपी के तमाम योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि आज हर गरीब को मुफ्त राशन मिल रहा है,गरीबों को आयुष्मान योजना के तहत हर साल पांच लाख का मुफ्त इलाज का लाभ,किसान सम्मान निधि के द्वारा हर वर्ष 6 हजार रूपए मिल रहे हैं।उन्होंने आगे कहा की योगी और मोदी राज में हर जनपद में मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं,किसानों को उनके गेहूं और धान कि कीमत समय से मिल रहा है।
हर घर में शौचालय जैसे तमाम कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताते हुए लोगों से बीजेपी को वोट देने की बात कही। इस दौरान मान सिंह, ओमप्रकाश गुप्ता, प्रिंस जायसवाल, सुधीर यादव, बूथ अध्यक्ष नाथू जायसवाल, बूथ अध्यक्ष अर्जुन सागर,अजय कुमार,शैलेन्द्र गुप्ता समेत अन्य बीजेपी के पदाधिकारी मौजूद रहे।