महराजगंज / श्यामदेउरवा। महराजगंज पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने शनिवार को श्यामदेउरवा थाना का औचक निरीक्षण किए इस दौरान थानाध्यक्ष को आवश्यक निर्देश दिए।
औचक निरीक्षण में पुलिस कप्तान ने कार्यालय में रखे जरूरी अभिलेखों, महिला हेल्पडेस्क,अपराध रजिस्टर,विवेचना रजिस्टर,आगंतुक रजिस्टर,फाइल समेत थाना परिसर की साफ सफाई के साथ बैरक, मेस का भी जायजा लिया।
तत्पश्चात जिम्मेदारों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि थाने पर आने वाले पीड़ितों को न्याय मिले इसका विशेष ध्यान रखा जाए,पुलिस कप्तान सोमेंद्र मीना ने थाना प्रभारी को उन्होंने कहा की अपराध और अपराधियों पर मजबूती के साथ शिकंजा कसा जाए।
साथ ही साथ गस्त को और बेहतर बनाने का उन्होंने निर्देश दिया। आपको बता दें डॉक्टर कौस्तुभ के तबादले के बाद सोमेंद्र मीना ने जब से एसपी के रूप में कार्यभार संभाला है तभी से जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए लगातार ठोस कदम उठा रहे है।
जनपद में कानून व्यवस्था की धरातल सच्चाई जानने के लिए अचानक से कभी वो अकेले जनपद में भ्रमण करने निकल जाते हैं तो कभी थाने पर फरियादी बनकर चले जाते हैं।
फिल्मी अंदाज में अपना फर्ज निभाने वाले पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना पूरे जनपद में इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं। इनके द्वारा किए जा रहे कार्यों से आम जनता बेहद ही खुश और प्रभावित है।