आज पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा आगामी लोक सभा निर्वाचन 2024 व त्योहारों के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था को और भी बेहतर चुस्त दुरुस्त बनाए रखने हेतु जनपद में कार्यरत यातायात पुलिस को पुलिस अधीक्षक द्वारा हर सुविधाओं से परिपूर्ण किया गया।पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा बृहद मात्रा में बैरिकेडिंग का निर्माण कराकर आवश्यकतानुसार निर्धारित स्थान पर उपयोग करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही ड्यूटी पर कार्यरत यातायात पुलिस कर्मियों को यातायात व्यवस्था संबंधी हर सुरक्षा उपकरण/निर्धारित उपकरण उपलब्ध कराकर ड्यूटी संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
महराजगंज पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना लगातार पुलिस व्यवस्था को दुरुस्त बनाने में लगे हुए है। जहां कहीं कमी दिखाई देती है तुरंत आवश्यक कार्यवाही करने का आदेश देते हैं। लोकसभा को ध्यान में रखते हुए पुलिस काफी मुस्तैद है।