महराजगंज/पुरन्दरपुर।आगामी लोकसभा मतदान को लेकर पुरंदरपुर पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने क्षेत्र में फ्लैग मार्च किए एरिया डॉमिनेशन किया।
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर महराजगंज प्रशासन हर स्तर से अपनी तैयारी पूरी करने में जुटी गई है निष्पक्ष चुनाव हो तथा किसी भी अराजक तत्व द्वारा मतदान में गड़बड़ी न किया जा सके इस बात पर पुलिस खास ध्यान केंद्रित की हुई है।
इसी क्रम में फरेंदा क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध पटेल के नेतृत्व में पुरंदरपूर थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव अपने टीम समेत और एसएसबी के जवानों के साथ संयुक्त रूप से संवेदनशील और भीड़ भाड़ वाले जगहों पर फ्लैग मार्च किए तथा लोगों को भरोसा दिलाया गया कि यहां पूरी तरह से शांति व्यवस्था कायम है।
इस पुलिस बल अपने काफिले के साथ कभी पैदल गस्त करते तो कभी गाड़ी से गस्त करती नजर आई। सिंहपुर,अयोध्या,फरेंदा,टेढ़ी, अगया,दशरथपुर समेत दर्जनों सीमावर्ती गांवों में फ्लैग मार्च किया गया।