Sunday, April 20, 2025
spot_img
mobile app
spot_img
spot_img
HomeCrimeरसद विभाग में खुलेआम हो रहा पैसे का लेन देन,बड़े अधिकारी भ्रष्टाचार...

रसद विभाग में खुलेआम हो रहा पैसे का लेन देन,बड़े अधिकारी भ्रष्टाचार को दे रहे हैं बढ़ावा

महराजगंज। महराजगंज सदर के रसद विभाग में रिश्वतखोरी पूरी तरह से हावी है यहां बिना रिश्वत लिए आम आदमी का कोई काम नही हो रहा है।

कार्यालय के अंदर बेखौफ होकर मनमाने ढंग से पैसे का लेन देन हो रहा है लेकिन इन लोगों के ऊपर बड़े अधिकारी ना जाने क्यों मेहरबान है।

मामला तब प्रकाश में आया जब कार्यालय में बैठे विजय कुमार द्वारा खुलेआम रिश्वत लेने का वीडियो सामने आया। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि उक्त व्यक्ति लगातार पैसे की डिमांड कर रहा है और जबरदस्ती पैसा मांग रहा है।

बिगत कुछ दिन पूर्व एक पत्रकार राशन कार्ड बनवाने,तथा राशन कार्ड पर नाम चढ़वाने के लिए रसद विभाग महराजगंज पहुंचें। वहां जाने के बाद कार्यालय के अंदर विजय कुमार नाम का एक कर्मचारी बैठा मिला जिसने बताया कि नए राशन कार्ड बनवाने के लिए एक हजार तथा नाम चढ़ाने के लिए एक नाम का दो सौ रुपए लगेंगे।

इसपर पत्रकार द्वारा कहा गया कि राशन कार्ड पर सदस्य का नाम जोड़वाने के लिए तथा पात्र लोगों का राशन कार्ड बनवाने के लिए पैसा तो नही लगता है। जिसपर विजय झल्लाकर बोले बिना पैसे का ना तो राशन कार्ड बनेगा और ना ही किसी सदस्य का नाम दर्ज हो पाएगा।

इस दौरान विजय ने कहा कि ज़िला पूर्ति अधिकारी से लेकर जिलाधिकारी को हम लोगों को पैसा देना पड़ता है इसीलिए पैसे लेंगे नही तो देंगे कैसे इसके बाद उन्होंने बिना पैसे लिए नाम बढ़ाने से साफ तौर पर इनकार कर दिया। काफी देर बाद पत्रकार ने उसको दो नाम दर्ज कराने के चार सौ रुपए दिए पैसा देते समय सुना जा सकता है कि कर्मचारी अपना नाम विजय बता रहे हैं।

जहां जिलाधिकारी अनुनय झा लगातार भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्यवाही कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ रसद विभाग में गरीबों से खुलेआम पैसा लिया जा रहा है। 

संपादक

मनोज कुमार द्विवेदी 

संबंधित खबरें

चर्चित खबर

ताज़ा खबर