Saturday, April 19, 2025
spot_img
mobile app
spot_img
spot_img
HomeStatesलापता हुई 12 वर्षीय बच्ची, मां ने थाने में तहरीर देकर न्याय...

लापता हुई 12 वर्षीय बच्ची, मां ने थाने में तहरीर देकर न्याय की मांग

कुशीनगर / कप्तानगंज । कुशीनगर जनपद के थाना क्षेत्र कप्तानगंज के पचार निवासिनी 12 वर्षीय नाबालिग बच्ची अचानक लापता हो गई जिसके बाद घर में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार बच्ची की दिमागी हालत ठीक नहीं है और वह मंदबुद्धि की है। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन करने के बाद थाना कप्तानगंज में बच्ची की मां गायत्री देवी ने लिखित तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। वहीं तहरीर मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन खोजबीन में जुट गई है। कप्तानगंज के पचार निवासी अंगद शर्मा पत्नी गायत्री देवी ने थाना में तहरीर देकर बताया है कि मेरी 12 वर्षीय बेटी अचानक लापता हो गई जिसके बाद गांव,क्षेत्र समेत तमाम रिश्तेदारों के घर हमने खोजने का प्रयास किया लेकिन कहीं भी मेरी बेटी का पता नही चल पाया। तहरीर मिलने के बाद स्थानीय थाना में मुकदमा संख्या 577/23 धारा 363 भादवि के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दिया। तहरीर मिलने के बाद उपनिरीक्षक उदय राज यादव को विवेचना हेतु मामले को सौंप दिया गया था। गौरी की मां का कहना है कि इससे पूर्व में भी बच्ची कई बार घर से लापता हो चुकी है लेकिन क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्ति,समाजसेवियों के द्वारा उसे सुरक्षित घर पर पहुंचा दिया गया था लेकिन इस बार उसका कहीं कुछ पता नही चल रहा है।

 

संबंधित खबरें

चर्चित खबर

ताज़ा खबर