घुघली/महराजगंज । समाजवादी पार्टी द्वारा पूरे प्रदेश में छात्र जागरूकता एवं PDA सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में आज समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष विनीत कुशवाहा उप नगर घुघली पहुंचे जहां पूर्व प्रदेश सचिव समाजवादी युवजन सभा अमरजीत उर्फ पप्पू यादव ने अपने समर्थकों के साथ काफी गर्मजोशी से स्वागत किया।
आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी द्वारा छात्र जागरूकता एवं PDA सदस्यता अभियान के तहत समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष विनीत कुशवाहा को पूरे उत्तर प्रदेश में भ्रमण करना है इसी दौरान आज नगर पंचायत घुघली पहुंचे। घुघली के सुभाष चौक पर समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव समाजवादी युवजन सभा अमरजीत उर्फ पप्पू यादव के नेतृत्व में सैकड़ो समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष विनीत कुशवाहा का भव्य स्वागत किये।
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश सचिव युवजन सभा अमरजीत यादव ने बताया कि पूरे प्रदेश में समाजवादी पार्टी के द्वारा छात्र जागरूकता PDA सदस्यता अभियान के तहत कार्यक्रम हो रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी की सरकार में सबसे ज्यादा दिक्कत छात्रों नौजवानों को हो रही है समाजवादी पार्टी सभी छात्रों बेरोजगार नौजवानों को पार्टी से जोड़कर उनके भविष्य की लड़ाई लड़ने का कार्य करेगी।
इस अवसर पर प्रिंस यादव, हिमासु,अंकुर पांडे, विजय यादव,ब्लॉक अध्यक्ष पप्पू यादव, घनश्याम मिश्रा, अखिलेश मौर्या, अर्जुन यादव, नीरज सिंह, लालू यादव,कमलेश जायसवाल,कन्हैया मोदनवाल,कन्हैया यादव,संजीव कुशवाहा ,चंदन यादव,विजय सिंह, मुकेश कनौजिया, नितेश यादव ,लवकुश यादव, रामनारायण यादव, इंद्रजीत यादव ,अभय मद्धेशिया ,छोटू यादव, शिवम जायसवाल ,गगन यादव, रोशन यादव ,राजू मोदनवाल, सहित सैकड़ो समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।