महराजगंज। सांसद खेल स्पर्धा के तीसरे व अंतिम दिन विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले व्यक्तिगत विधा व टीम विधा के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।
सांसद खेल स्पर्धा बुधवार को धनेवा स्थित छत्रपति शाहूजी महराज स्टेडियम में समापन हुआ जहां सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया गया।
सांसद खेल स्पर्धा तीन दिवसीय आयोजन किया गया जिसमें, खो- खो,कबड्डी,फुटबाल,दौड़,ऊंची, कूद,लंबी कूद,बॉलीबॉल समेत कई अन्य खेलों को शामिल किया गया था।
इस दौरान भारत सरकार के केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री, रमापत राम त्रिपाठी ,विधायक ज्ञानेंद्र सिंह, जयमंगल कन्नौजिया, ऋषि त्रिपाठी, पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह सभी लोगों ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए अपने विचार रखे।
घुघली क्षेत्र के पातलकुई ग्राम प्रधान रवि पांडेय ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि गांव के खिलाड़ियों के लिए यह बेहतर प्लेटफार्म साबित हो रहा है ऐसे में सभी खिलाड़ी कड़ी मेहनत करते रहें और देश के नाम रोशन करे।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष रमाकांत पटेल, कृष्णगोपाल जायसवाल, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ओम प्रकाश जायसवाल,उप क्रीड़ाधिकारी धर्मेंद्र कुमार, विंध्यवासिनी सिंह,अरुण सिंह ,अभिषेक विश्वकर्मा, समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।