महराजगंज के सिसवा निवासी सिंगर अमित अंजन और उनके टीम को अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा में गीत गाने का मिला मौका निमंत्रण संस्कृत विभाग ने भेजा है। अमित अंजन अंतर्राष्ट्रीय गायक माने जाते हैं उन्होंने अपने आवाज के दम पर भोजपुरी जगत एक अलग ही पहचान बनाया है। उनकी मधुर आवाज सुनकर लोग उनके फैन हो जाते है। गीत गाने का निमंत्रण पाकर अमित अंजन बेहद खुश दिखाई दिए इस दौरान उन्होंने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा में मुझे गीत गाने का अवसर मिलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। आगे उन्होंने कहा की राम मंदिर आंदोलन में मैने जय श्री राम लिखा हुआ ईंट लेकर घर घर जाकर लोगों से समर्थन मांगा था। शायद उसी का परिणाम है कि मुझे राम लला प्राण प्रतिष्ठा में मुझे गाने का मौका मिला है।
संपादक
मनोज कुमार द्विवेदी